Thursday, November 25, 2010

काम को सलाम....

यहां लोग तरह तरह की बातें करते हैं...जैसे कुछ लोग कहते हैं कि समय बदल रहा है...लोग बदल रहा है..लेकिन आज बिहार का रहने वाला हर आदमी कहेगा कि बिहार बदल रहा है...बिहार के इस बदलाव की कहानी लंबी भले ना हो दिलचस्प जरूर है...दिलचस्प इसलिए कि कुछ दिनों पहले लोग बिहार जाना पसंद नहीं करते थे...बिहार को अपहरण मर्डर और भ्रष्टाचार का गढ़ समझते थे...लेकिन आज लोग कुछ पोजिटिव बातें भी करते हैं...मसलन लड़कियां घरों से निकल रही हैं....महिलाओं का सशक्तीकरण हो रहा है...रोजगार के थोड़े ही सही अवसर बढ़ रहे हैं....सड़कें अच्छी हुई थी...एक जुमला जो अक्सर लोग कहा करते थे कि झारखंड से बिहार में घुसते ही पता चल जाता था...उसके उबड़खाबड़ सड़कों के कारण..लेकिन अब ऐसा नहीं है...और ऐसा भी नहीं है कि बिहार का कायापलट हो गया है...चीजें बदल रही है..जो साकारात्मक है...और ये सम्भव हुआ है पिछले पांच सालों के दौरान...लोगों ने इस काम ईनाम भी दिया है...और नीतीश कुमार फिर से सत्ता में आ गये हैं...लेकिन अब उन्हें पहले से और बेहतर काम करना पड़ेगा..तभी लोगों के विश्वास को सम्मान मिलेगा......