Sunday, January 22, 2012

हसरत ना रही मेरे दिल की.....

हसरत ना रही मेरे दिल की रहूं दिल्ली में कुछ और साल....

यकीन मानिए दिल्ली से दिल भर गया है...दिल्ली में 5 साल बिताने के बाद भी दिल्ली रास नहीं आ रही...अब सोचता हूं गांव लौट जाऊं....लेकिन कोई इसके लिए तैयार नहीं....ना मेरे परिवार वाले और ना ही मेरे दोस्त...सिर्फ मेरे चाहने से भी संभव हो सकता है...बशर्ते कोई फुलप्रूफ प्लान हो...अगर मैं कहूं कि मेरे पास एक फुलप्रूफ प्लान है...तो क्या मेरे प्लान से मेरे मात-पिता राजी होंगे...शायद नहीं

क्योंकि वहां रहनेवालों के करामात वे लोग देख चुके हैं....फिर क्या मुझे ये ख्याल अपने मन से निकाल देना चाहिए...हरगीज नहीं....लौटना तो गांव में ही है....आज नहीं तो कुछ साल बाद सही....

तो क्या मुझे अभी कुछ दिन और मन मारकर रहना पड़ेगा...हां बेशक...और चारा भी क्या है ?

क्या ऐसा नहीं हो सकता कि जितने दिन यहां रहने हैं...जोश के साथ जिंदगी को जिते हुए रहें

क्यों नहीं हो सकता ?...बस दिल से कुछ चीजों को निकालना होगा...जो हमें परेशान करते हैं...कुछ चीजों से आंख फेर लेना होगा...जो मन को कचोटते हैं....फिर आराम से जी सकते हैं....क्या सचमुच ऐसा है?

नहीं ऐसा नहीं है....फिर देवसाहब के उस गीत का क्या....मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया….

क्या ये हालात के साथ समझौता नहीं होगा?...

Wednesday, January 18, 2012

फिर बंधी आशा....

टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय दर्शकों को वन डे सीरीज का बेसब्री से इंतजार है....क्योंकि उन्हें लगता है कि टेस्ट में टीम ने जो फजीहत कराई है...उससे बाहर निकल कर हमारी टीम वन डे में अच्छा प्रदर्शन करेगी...एक दर्शक नाते के नाते मैं भी ऐसा ही सोचता हूं...लेकिन टीम में खिलाड़ियों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए...पूरे यकीन से नहीं कहा जा सकता है कि हम वन डे में बेस्ट करेंगे...हां टीम में हुए परिवर्तन से थोड़ी उम्मीद जरूर बंधी है...काफी दिनों बाद टीम में इरफान की वापसी हो रही है...इसलिए दर्शकों को उनसे ज्यादा उम्मीदें है...दूसरी बात टीम सेलेक्टर ने पठान में इसलिए विश्वास जताया है...क्योंकि पिछले विदेशी दौरों में इरफान ने अच्छा किया है...एक राहत की बात ये भी है...टेस्ट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी वन में भी हैं...जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी वक्त बिताया है...जो काफी हद तक वहां के मौसम और पिच के मिजाज के समझ चुके हैं...ऐसे में वन डे सीरीज में टीम से उम्मीदें बढ़नी लाजमी है.....