Wednesday, January 18, 2012
फिर बंधी आशा....
टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय दर्शकों को वन डे सीरीज का बेसब्री से इंतजार है....क्योंकि उन्हें लगता है कि टेस्ट में टीम ने जो फजीहत कराई है...उससे बाहर निकल कर हमारी टीम वन डे में अच्छा प्रदर्शन करेगी...एक दर्शक नाते के नाते मैं भी ऐसा ही सोचता हूं...लेकिन टीम में खिलाड़ियों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए...पूरे यकीन से नहीं कहा जा सकता है कि हम वन डे में बेस्ट करेंगे...हां टीम में हुए परिवर्तन से थोड़ी उम्मीद जरूर बंधी है...काफी दिनों बाद टीम में इरफान की वापसी हो रही है...इसलिए दर्शकों को उनसे ज्यादा उम्मीदें है...दूसरी बात टीम सेलेक्टर ने पठान में इसलिए विश्वास जताया है...क्योंकि पिछले विदेशी दौरों में इरफान ने अच्छा किया है...एक राहत की बात ये भी है...टेस्ट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी वन में भी हैं...जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी वक्त बिताया है...जो काफी हद तक वहां के मौसम और पिच के मिजाज के समझ चुके हैं...ऐसे में वन डे सीरीज में टीम से उम्मीदें बढ़नी लाजमी है.....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment