Thursday, October 4, 2012

मेरी प्यारी बिटिया पिहू....


बारिश की पहली बुंद के बाद मिट्टी से आ रही सौंधी खुशबू की तरह....खिली धूप में मीलों पैदल चलने के बाद आए पेड़ की छांव की तरह...वर्षों बाद अपनी औलाद के घर आने के बाद मां के मुख खिले मुस्कान की तरह...पिहू हमारी जिंदगी में आई...मेरे चेहरे पर जो खुशी थी..उसे मैंने मेरी नीता और अपने दोस्तों की आंखों में देखा था...हमदोनों बहुत खुश थे...क्योंकि हमारी मनचाही मुराद पूरी हुई थी...पल भर में इसी खुशी में परिवार के लोग भी शरीक हो गये...फोन पर बधाई संदेश आने लगे...22 सितंबर शनिवार का वो दिन जब तुम दिन के ठीक 1 बजकर 36 मिनट पर हमारी जिंदगी में आई...और हमारे लिए वो पल सबसे खास हो गया....इसके लिए ईश्वर के साथ तुम्हे भी बहुत-बहुत बधाई...तुम ऐसे ही हमारी जिंदगी को खुशियों से महकाती रहना....

1 comment: